रांची: झारखंड सरकार के विरोध में भाजयुमो की आक्रोश रैली का आयोजन रांची के मोरहाबादी में किया गया है. जहां बीजेपी के दिग्गज नेता जुटे है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में सबसे डरपोक सीएम हेमंत सोरेन है. मोरहाबादी के चारों ओर कंटीले तार लगा दिए है. ये तार आपके मन की बात बता रहे है. युवाओं को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है. नौजवानों की आवाज को रोकना चाहते है. एक बात कान खोलकर सुन लीजिए कि ये झारखंड के युवाओं की आवाज है. ये रूकने वाली है नहीं जबतक कि आपको कुर्सी से न उतार दिया जाए. भानु प्रताप ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. नहीं देने की स्थिति में 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा नहीं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. इन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो स्पष्ट नियोजन नीति बनाएंगे. लेकिन आजतक नहीं बन पाई. साल में दो बार जेपीएससी और जेएसएससी का एग्जाम कराएंगे. लेकिन पांच सालों में कुछ नहीं हुआ. जो एग्जाम हुए उसमें पेपर लीक हो गया. उन्होंने कहा कि युवाओं को ठगने वाली इस सरकार को हमलोग गद्दी से उतारेंगे. भाजपा की सरकार झारखंड में बनाएंगे जो अगले 25 सालों तक नहीं गिरेगी.

Share.
Exit mobile version