रांची : बड़गाई अंचल के उप राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद की आज PMLA कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद भानु प्रताप को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया. मालूम हो कि ED की 12 दिनों की रिमांड के बाद आज भानु को कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. बता दें कि ED ने रांची के बड़गाई में 8.46 एकड़ जमीन को लेकर हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भानु प्रताप को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि इसी मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी जेल में बंद हैं. बता दें कि भानु प्रताप पहले से ही बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद है. ED ने उन्हें अब इस मामले में भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ईडी हेमंत सोरेन एवं भानु प्रताप को आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर रही थी, क्योंकि भानु प्रताप के आवास से ही बरामद दस्तावेज व उसके मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में युवक की मौत, रागिनी सिंह से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार