बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड स्थिति ब्लॉक कॉलोनी में स्थित विशेश्वर धाम मंदिर में चल रहे श्री भागवत कथा के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग दस गांव के लोगों ने भाग लिया. वहीं मंदिर के संरक्षक ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर का अलग महत्व है. यह बहुत ही प्राचिन मंदिर में से एक है. मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर के स्थापना के समय यहां अपने आप ही बेल का एक वृक्ष उत्पन्न हो गया था. इस क्षेत्र में यह जागृत मंदिर है. यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूर्ण होता है. इस दौरान अजीत लोहानी, स्वरूप सहाय, शंकर सहाय, सुधीर सिन्हा, पंकज सिन्हा, वकील महतो, निरंजन महतो, नीरज सिन्हा के सहित बबिता देवी, मनोरमा देवी, पूजा सहाय, संध्या सिन्हा का पूरा सहयोग रहा है.
ये भी पढ़ें: पीवीयूएनएल में हाइड्रा से दबाकर मजदूर की मौत, मुआवजे व नौकरी की मांग पर अड़े आक्रोशित ग्रामीण
ये भी पढ़ें: वर्चस्व को लेकर भिड़े सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थक, जमकर हुई बमबाजी और गोलीबारी
ये भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां में 220 योजनाओं की सौगात देने के बाद बोले सीएम, समाज में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी रिम्स में बनने वाले 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का करेंगे शिलान्यास
ये भी पढ़ें: मनाई गई संत गाडगे महाराज की 148वीं जयंती, अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने किया याद