राजस्थान : राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. विधायक दल की बैठक के बाद फैसला लिया गया कि भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि भजनलाल शर्मा सांगानेर सीट से विधायक हैं और राजस्थान बीजेपी के महामंत्री हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया और पहली बार में ही वे सीएम बने हैं. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. वही, राजस्थान में दो डिप्टी भी होंगे. डिप्टी सीएम पद के लिये दो नामों दीया सिंह व प्रेमचंद बरवा के नामों की घोषणा की गयी है.
विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता
इसके बाद पार्टी ने राज्य के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी थी. उन्हें राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस पर विराम लगाने और विधायक दल का नेता चुनने के लिए सभी की सहमति बनाने का जिम्मा सौंपा गया था. इसके बाद मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को चुना गया.
इससे पहले राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा और अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि पार्टी वसुंधरा के अलावा किसी दूसरे चेहरे पर दांव खेल सकती है.