पाकुड़: जिले मुख्यालय के प्रखंडों में धूम धाम से भाई दूज पर्व मनाया गया. मौके पर ग्वालपाड़ा मोहल्ले में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान के बड़े सुंदर प्रतिरूप बनाकर पूजा कर गीत गाए गए. पूजा अर्चना की साथ ही बहनें भाई के माथे पर तिलक करके उनके सुखमय जीवन, उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की कामना करती हैं. बता दें कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं के राजा इंद्र के अहंकार को नष्ट किया था. वहीं भाई भी अपने कर्तव्य के निर्वहन का संकल्प लेते हैं. मान्यता है कि इस दिन भाई का तिलक करने से उन्हें अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है. भाई दूज के पर्व की पावन कथा सूर्य देव पुत्र यम और यमुना से जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: तेनुघाट में धूम धाम से मनाया गया चित्रगुप्त पूजा