धनबाद (झरिया): श्री श्री मां भगवती जागरण समिति द्वारा शनिवार को फल मंडी स्थित लक्ष्मण वाटिका के समीप भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जागरण की शुरुआत झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित मां मंगला चंडी मंदिर से माता का ज्योत निकाल कर जागरण स्टेज पर स्थापित किया गया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने पहुंच कर माता दरबार में मत्था टेका. आयोजन समिति ने रागिनी सिंह को सम्मानित किया. मां शेरावाली म्यूजिकल ग्रूप झरिया के टाटा नगर से आए हुए गायक दलजीत सिंह परवान, स्वेता सिंह, राज लक्ष्मी, जितेंद्र सिंह ने एक से बढ़कर मां के भक्ति गीत प्रस्तुत कर रात भर भक्तों को झुमाया. वहीं भजन गायक जितेंद्र सिंह ने गणेश वंदना भजन प्रस्तुत कर मां का स्वागत किया.
गायक दलजीत सिंह परवान ने माता रानी से जुड़े अनेकों भजन व गीत प्रस्तुत किया, जिसमें मन लेके आया माता रानी के भवन में…. भांगड़ भोला…. मैया का जोड़ा लाल लाल लाल….. आदि प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया. गायिका स्वेता सिंह ने शिव पार्वती, राम जी के कई भजन राम जी की निकली सवारी, हमसे भांग न पिसाई है गणेश के पापा…. आदि भजन को प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति सागर में गोता लगाने को मजबूर कर दिया. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति सदस्य विनय केशरी, बबलू यादव, शुभम केशरी, सुनील तुलस्यान, संजय साव, संजय सिंह, संतोष साव, पप्पू साव, अमोल केशरी, राहुल सिंह, प्रकाश केशरी, सौरव केशरी, विजय आनंद, मून केशरी, हिमांशु केशरी, शंकर केशरी, सुरेश केशरी समेत कई गणमान्य लोगो का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें: 6 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेल