BGT 2024-25 Australia 1st Test Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. यह मैच पर्थ में खेला जाएगा, और ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में भारत को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस बार टीम में नाथन मैकस्वीनी को शामिल किया है, जो इंडिया-ए के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे. मैकस्वीनी, जो कि ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर रहे, को पर्थ टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है.
मैकस्वीनी ने इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए दो अनऑफीशियल टेस्ट मैचों में 55.33 की औसत से 166 रन बनाए थे, और अब उन्हें डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए एक स्थिर ओपनिंग जोड़ी की तलाश जारी थी, और मैकस्वीनी का चयन इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने मैकस्वीनी के चयन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मैकस्वीनी ने अपने शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड्स के आधार पर खुद को साबित किया है. वह साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए लगातार रन बनाते आए हैं, और हमें पूरा यकीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क. इसके अलावा, स्कॉट बोलैंड को भी टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया-ए का हिस्सा रहे थे और लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते आ रहे हैं.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.