BGT 2024-25 IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा, जहां भारत अपने खिताब का बचाव करने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष 2 में अपनी जगह बनाए रखने के लिए मैदान पर उतरेगा. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनसे वह उम्मीद करते हैं कि वे सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे.
रवि शास्त्री ने भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि उनके पास बड़ी पारियां खेलने की क्षमता है. शास्त्री ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, “यशस्वी अगर एक बार टिक गए, तो विपक्षी गेंदबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं. उनकी तकनीक मजबूत है और वह हर फॉर्मेट में सहज खेलते हैं. लगातार दो दोहरे शतक लगाना यह दिखाता है कि उनमें भूख और क्षमता दोनों हैं.” यशस्वी ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की थी, और उनकी दोहरे शतक की शानदार पारियां सबका ध्यान आकर्षित कर चुकी हैं.
शास्त्री ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी जिक्र किया, जिनसे उन्हें सीरीज में बड़ी उम्मीदें हैं. बुमराह के बारे में शास्त्री ने कहा, “बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह अपनी लाइन और लेंथ से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. उनके पास वह खासियत है, जिससे वह मैच का रुख पलट सकते हैं.” बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ भारत में हैं और वह दूसरे टेस्ट से टीम से जुड़ सकते हैं.
भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. रिजर्व खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को रखा गया है.
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
https://x.com/ani_digital/status/1859478620177056062
Also Read: Women’s Asian Champions Trophy : भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार बनी चैंपियन, इस बार चीन को हराया
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
This website uses cookies.