Ranchi : रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली आरती देवी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने मईयां सम्मान योजना के नाम पर उनसे जरूरी जानकारी लेकर उनके खाते से 16,890 रुपये निकाल लिए।
ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम
आरती देवी को 23 अप्रैल को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और कहा कि वह मईयां सम्मान योजना के तहत दस्तावेज़ सत्यापन कर रहा है। उसने आरती देवी से पूछा कि उनका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक है या नहीं। जैसे ही आरती देवी ने पुष्टि की, पहले उनके खाते से 1 रुपया कटा और फिर तुरंत बाद 16,889 रुपये की बड़ी राशि निकाल ली गई। आरती देवी ने इस संबंध में सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है।
पहले भी हो चुका है ऐसा फ्रॉड
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मईयां सम्मान योजना के नाम पर कई लोग ठगे जा चुके हैं। साइबर अपराधी सरकारी योजना का नाम लेकर लोगों से उनके बैंक डिटेल्स मांगते हैं और फिर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
सावधानी जरूरी, न दें बैंक डिटेल्स
साइबर पुलिस का कहना है कि कोई भी सरकारी संस्था या बैंक फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगता। साथ ही इंटरनेट पर मईयां सम्मान योजना से जुड़ी कई फर्जी वेबसाइट भी चल रही हैं। इसलिए किसी भी योजना की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से ही लें।
Also Read : बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं विशेष परीक्षा के Admit Card, EXAM 14-15 मई को
Also Read : झारखंड में आज से झमाझम बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : KKR vs DC : दिल्ली की पिच पर किस टीम को मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : मई में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी LIST
Also Read : लातेहार में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगी आ’ग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
Also Read : सामूहिक दु’ष्कर्म के तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 24 घंटे के अंदर मिली कामयाबी