रांची : पुलिस ने सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी करने वाले छत्तीसगढ़ के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सदर थाना क्षेत्र के लीची बगान स्थित ईशा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 से इस गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ वे झारखंड में भी ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी का धंधा फैलाना चाहते थे और इसी के तहत रांची में एक सेंटर खोला गया था. पुलिस ने छापेमारी कर 25 एटीएम, एक लैपटॉप, 7 चेक बुक और 24 पासपोर्ट के साथ कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छत्तीसगढ़ के अरमान नामदेव, करण नामदेव, ललित सोनी और प्रत्यूष श्रीवास्तव शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version