Joharlive Team

मुरी : सिल्ली सामुदायिक अस्पताल में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। श्री महतो ने अस्पताल के कार्यशैली को जाना। उन्होंने कहा कि समुदायिक अस्पताल को किस तरह बेहतर बनाया जाये। इसके उपर हम सभी को काम करना हैं। उन्होंने अस्पताल में ब्लड बैंक बनाने पर जोर दिया। ब्लड बैंक के लिए डॉक्टर एवं टेक्नीसियन की आवश्यकता हैं जो जल्द ही पदस्थापित कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज हो जिससे आयुस्मान भारत योजना को बढ़ावा मिल सके। श्री महतो ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर एवं एएनएम दीदी को सुनिश्चित किया जाये। साथ ही साथ पंचायत स्तर पर ग्रामीणों का ब्लड गु्रप जाँच कर एक रजिस्टर बनाया जायेगा। ताकि किसी भी ग्रामीण को खुन के लिए भटकना ना पडे। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचला अधिकारीचिकित्सा प्रभारी रजनी नीलम टोपो, डा. जे के महली, डा. जुडीत, डा. अतीरंजन, शीशिभुशण चैबे, मरूतीनन्दन, छोटा लाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version