बोकारो : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ़ कुमार जयमंगल ने आज फुसरो में किया. यह प्रतिमा फुसरो नगर परिषद क्षेत्र स्थित ढ़ोरी कांटा के समीप स्थापित की गई है जिसका निर्माण विधायक मद से किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जो अंत्योदय के प्रणेता और एकात्म मानववाद दर्शन के प्रवर्तक थे. उनकी प्रतिमा का अनावरण कर विधायक ने कहा कि यह प्रतिमा अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी. विधायक कुमार जयमंगल ने आगे कहा कि बहुत जल्द फुसरो में निर्मल महतो की प्रतिमा का भी निर्माण कराया जाएगा. विधायक ने घोषणा किया कि ढ़ोरी खेल मैदान का सुंदरीकरण कर पूर्व मंत्री और दिग्गज मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह के अलावा कोई अन्य भाजपा नेता मौजूद नहीं थे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के अनावरण को लेकर गिरिडीह लोकसभा के पांच बार सांसद रहे बेरमो निवासी रविंद्र पांडे ने बेरमो विधायक अनूप सिंह से मूर्ति अनावरण की बात रखी थी. लेकिन आज अनावरण के समय पूर्व सांसद रविंद्र पांडे मौजूद नहीं थे. जानकार इसके राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और संत सिंह ने भी भाग लिया. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए कहा कि जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र का पुनर्निर्माण अधूरा है. इस अवसर पर बेरमो चैंबर कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, युवा व्यावसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, शिवनदन चौहान, केदार सिंह, महारुद्र नारायण सिंह, कृष्ण कुमार, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, संतोष सिंह, शक्ति सिंह, टीपू महतो, जयराम सिंह, उदय सिंह, दौलत महतो, रोशन सिंह, सुशांत राईका, बैजौ मालाकार, दीपक सिंह, अरुण सिंह, टुलु सिंह, विजय दास, मोहम्मद राशिद मंजर, सचिंद्र सिंह, नारायण शर्मा, संतोष साहू, ललन रवानी, आनंद विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह और जयशंकर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.