बोकारो: बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 11 जून से जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया है. बुधवार को समिति के कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष कामेरश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद समिति के सद्स्यों ने बेरमो को जिला बनाने के लिए अपने विचार साझा किये. निर्णय हुआ का अब आचार संहिता खत्म होने के बाद एक बार फिर समिति के बैनर तले आंदोलन शुरू किया जाए. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, मुखिया संघ की अध्यक्ष रानी मुर्मू, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक और मुखिया संघ की सक्रिय सदस्य नीलम श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद थे.
पंचायत में रात्रि विश्राम की बनी योजना
जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा प्रतिदिन अलग-अलग पंचायत में समिति के सद्स्य रात्रि विश्राम करें और वहां के लोगों को जागरूक करें. चितरंजन साव ने कहा की आंदोलन को गति देने के लिए 11 जून से प्रत्येक पंचायत में जन जागरण अभियान के तहत अभियान चलाकर सभी पंचायत के लोगों को जागरूक किया जाये. जिला बनने से बेरमो अनुमंडल के वासियों को क्या लाभ है और जिला नहीं बनने से अब तक क्या नुकसान हो रहा है ये सभी बातें लोगों को बताना चाहिए. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा की प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन अलग-अलग पंचायत में प्रवास किया जाये. लोगों के बीच रात्रि चौपाल लगाकर जिला के फायदे और नुकसान के बारे मे बताया जाये.
अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी
अधिवक्ता संघ के सचिव ने कहा की समिति का आंदोलन लगभग 3 वर्षों से निरंतर चल रहा है. अपनी मांगों को लेकर हमने प्रखंड पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला उपायुक्त,कमिश्नर ऑफिस, मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष एवं राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है, लेकिन किसी ने इसपर सकारात्मक पहल नहीं की. सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए समिति आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बन चुकी हैं.