बोकारो: बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में मंगलवार को आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समित ने जिला बनाने की मांगपत्र सौपा. तय कार्यक्रम के तहत बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से मिला.
वहीं आयुक्त से मिलकर बताया कि बेरमो जिला बनने के सभी अहर्ताओ को पूरी करता है. बेरमो देश के सभी अनुमंडलों में अनोखा है जहां सभी प्राकृतिक सम्पदा उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि बेरमों देश व राज्य को राजस्व देने में अव्वल है, उसके बाद उपेक्षित है. यहां सभी बुनियादी सुविधाऐं उपलब्ध है. यदि बेरमो जिला बनता हैं तो क्षेत्र के लोगो का विकास तेजी से होगा. इस मौके पर समाज सेवी नारायण प्रजापति, मिथुन कुमार चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, अजय प्रजापति सहित कई लोग इस मांग पत्र मे उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: रामगढ़: नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में तीन की मौत