बोकारो : 52 दिनों से चल रहे बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक से कॉमरेड ब्रज किशोर सिंह अंचल सचिव, आफताब आलम खान राज्य परिषद सदस्य, शाहजहां जिला परिसद सदस्य, रामेश्वर साव अंचल परिसद, जिला परिसद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव ने बंद का पूर्ण समर्थन दिया.
सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अपने अपने क्षेत्र में सड़क पर उतरकर पूरी तरह से बंद करेंगे. बंद का धीरे धीरे राजनीतिक पार्टी और गैर राजनितिक पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है. लोग स्वयं आ कर समर्थन दे रहे हैं.रामेश्वर साव ने कहा कि बेरमो अनुमंडल की कुल आबादी जो सौलह लाख है और बेरमो जिला बनने की पूरी आहर्ता रखता है, जबकि इससे छोटा अनुमंडल जिला बन गया है तो बेरमो क्यों नहीं. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि बेरमो को जल्द जिला का दर्जा मिले.
बता दें कि जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल पूर्ण बंदी का आह्वान किया है, जिसमें सभी ने जनता से आह्वान किया है की इस बंदी मे सहयोग करें. आफताब आलम खान ने कहा कि बेरमो के साथ सरकार दोहरा नीति अपना रही है. जबकि बेरमो अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल है. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि सरकार जिला नहीं देती है तो हम लड़ कर जिला लेंगे. वहीं, ओबीसी मोर्चा के चितरंजन साव ने कहा कि सरकार जिला नहीं देती है तो कोयला, पानी बंद कर दिया जायेगा और हर दो-तीन दिन छोड़ कर बेरमो को बंद किया जाता रहेगा ताकि सरकार बाध्य होकर जिला दे.