Jamtara(Rajiv jha): संत एंथोनी विद्यालय एवं झारखण्ड बांगाली समिति जामताड़ा के संयुक्त तत्वाधान में परम्परानुसार बंग्ला पंजिका का पहला दिन 01 बैशाख 1432 सन का” वर्ष-वरण ” उत्सव ” पहेला बैशाख” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड बांगाली समिति, जामताड़ा के अध्यक्ष डाक्टर डी. डी. भंडारी ने किया । बंग्ला भाषा एवं संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल के निदेशक डॉक्टर चंचल कुमार भंडारी, कवि अशोक कुमार मंडल, झारखण्ड बांगाली समिति, जामताड़ा के अध्यक्ष डाक्टर डी डी भंडारी एवं उपाध्यक्ष डाक्टर कांचन गोपाल मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
लोक उत्सव का अगाज शिशु कलाकार अभिनव बंदोपाध्याय के वर्ष-वरण गीत के साथ हुआ। साथ ही शिशु नृत्यांगना कुमारी श्रीति दास के स्वागत गीत ने कार्यक्रम की शोभा और आकर्षण में चार चांद लगाया। स्कूल के निदेशक डॉक्टर चंचल कुमार भंडारी ने स्वागत भाषण पेश किया। कार्यक्रम में शिक्षिका मौसमी दास, सम्पा कुमारी, शोभा सरखेल, रत्ना पाल ने संयुक्त रुप से गीत प्रस्तुत कर नव- वर्ष का वन्दन किया ।
स्कूल के छात्र इमरान अंसारी, केशव यादव, सौरव मंडल, बलराम यादव, तरुण कुमार मंडल, संजीव हांसदा, सूरज यादव और अमित गुप्ता ने एक साथ गीत के द्वारा नव-वर्ष का महिमा मंडन किया । छात्रा नंदिता मंडल,अधिरा खां,रीमा पाल,श्रद्धा पंडित,अंकिता पात्र ने कविताए पाठ कर श्रोताओं का मन मोहा। छात्रा सुरभी नाग और श्रेया दास ने नव-वर्ष पर सम्बोधन कर उपस्थित बंग्ला भाषा-भाषियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
सभा को शिक्षाविद- सह- बिज्ञान कर्मी डाक्टर कांचन गोपाल मंडल और डाक्टर डी. डी. भंडारी ने भी सम्बोधित कर कार्यक्रम की महत्ता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र, छात्रा, शिक्षिकों को कलम और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन कवि अशोक कुमार मंडल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
Also read: कस्टमर केयर का सहारा लेकर करते थे साइबर ठगी, छह गिरफ्तार