रांची : अधिवक्ता राजीव कुमार मामले में बंगाल पुलिस रांची में तैनात रहे ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को नोटिस भेजा है. पूर्व में रांची जोन में तैनात डिप्टी डायरेक्टर अभी उड़ीसा में तैनात हैं.
बताया जाता है कि बंगाल सीआईडी की टीम जब रांची स्थित अधिवक्ता राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी की थी, उसमें डिप्टी डायरेक्टर और राजीव कुमार के बीच की कनेक्शन की जानकारी मिली थी. इस सिलसिले में पुलिस पुलिस मंगलवार को डिप्टी डायरेक्ट से पूछताछ करेगी.