रांची: बंगाल CID टीम वकील राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंची है. रविवार को कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था.
उनपर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर कोलकाता निवासी एक व्यवसायी के खिलाफ दायर पीआईएल को मैनेज करने के एवज में 10 करोड़ मांगे और फिर एक करोड़ में डील फाइनल की. उनके पास से जो 50 लाख की रकम बरामद हुई है, उसका भुगतान इसी डील के तहत किया गया था.