जामताड़ा। कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर बंगाल सीआईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बंगाल की सीआईडी सुबह से यह कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सीआईडी की टीम को कई कागजात मिले है।
कैश मामले में सीआईडी की टीम कर रही है छापेमारी
पुलिस के अनुसार कांग्रेस के तीन विधायक 48 लाख कैश के साथ बंगाल में पकड़े गए थे। इस दौरान पुलिस में तीनों विधायक को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा था। इससे पूर्व हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका था। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली थी। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई थी। एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे। उनको पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर रोका गया था।