Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि झारखंड राज्य में महीने भर के भीतर डेढ़ लाख से ज्यादा लाभुकों की संख्या बढ़ गई है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टल अब काम करने लगा है. ऐसे में अब जल्द ही राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी.
पिछली बार जब मुख्यमंत्री ने योजना की लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपए ट्रांसफर किए थे, तब राज्य में उनकी कुल संख्या 56.61 लाख थीं. लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 58.14 लाख पहुंच गई है. यानी जनवरी की किस्त 1.53 लाख ज्यादा महिलाओं के खाते में डाली जाएगी.
हर महीने की इस तारीख तक रुपए भेजने के निर्देश
झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की राशि अब जिला स्तर पर लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि हर महीने की 15 तारीख तक लाभुकों के बैंक खाते में ये पैसे पहुंच जाने चाहिए. मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल (वेबसाइट) में तकनीकी खराबी की वजह से जनवरी में लाभुकों के खाते में 2500-2500 रुपए ट्रांसफर करने में विलंब हो रहा है.
हर महीने 2500 रुपए मंईयां को देती है सरकार
अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2024 में 56,61,791 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि दी गयी थी. जिलों द्वारा राशि ट्रांसफर करने के एक दिन पहले तक सत्यापित आवेदन की संख्या के आधार पर राशि दी जायेगी. योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये दिये जाते हैं.
इस तारीख तक जनवरी की आ जाएगी किस्त
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं. जनवरी माह की किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों को अब जल्द ही राहत मिलने की संभावना हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जनवरी माह की राशि 28 जनवरी को उनके खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद हैं. अगर कोई अड़चन आती है तो राशि 29 जनवरी तक भी जारी हो सकती हैं.
Also Read: रेस हुई ATS, रांची के इस इलाके से जब्त किये 60 लाख कैश
Also Read: इन मेडिकल कॉलेजों के HOD को मिलेगा पांच-पांच लाख का फंड.. जानें क्यूं