बोकारो: हमारा संकल्प विकसित भारत योजना कार्यक्रम के तहत तेनुघाट पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम के अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया गया. अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला योजना  के तहत चार लाभुकों को गैस चूल्हा वितरण किया गया. जिसमें पूजा देवी, रंजू देवी, सोनी देवी, विनीता देवी, को उज्ज्वला योजना के तहत गैस का लाभ मिला. साथ ही उज्ज्वला योजना में वैसे योग्य लाभुकों का भी आवेदन लिया गया जो अबतक वंचित थे.

वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना जैसे आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम आवास, सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया. कार्यक्रम के पूर्व संविधान दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों के द्वारा संविधान के प्रति शपथ लिया गया.

इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृष्ण चंद्र दोरोय गुरु, जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, मोहम्मद गुलाम रसूल, गणेश दास, दामोदर स्वरूप, घलटू प्रमाणिक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ में काम कराकर ठेकेदार ने गुमला के मजदूरों का नहीं किया भुगतान

 

Share.
Exit mobile version