खूंटी: नए साल 2025 की पहली किरण के साथ बुधवार को जिले में नववर्ष की शुरुआत हुई. लोग नए साल में नई उम्मीदों, सपनों और संकल्पों के साथ पूजा-पाठ में व्यस्त नजर आए. विशेष रूप से मंदिरों और चर्चों में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर, मिनी बाबा धाम, आम्रेश्वर धाम और सोनमेर मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
बाबा आम्रेश्वर धाम में नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जहाँ बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग कतार में खड़े होकर पूजा अर्चना कर रहे थे. श्रद्धालुओं का मानना है कि साल के पहले दिन पूजा करने से मां की कृपा पूरे साल उनके साथ रहती है. पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा कर सके.
इसके अलावा, मंदिरों में पूजा के बाद लोग जिले के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. आम्रेश्वर धाम, महादेव मंडा स्थित शिवालय और मिश्रटोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने पहुंचे. जिले के जलप्रपात और अन्य पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से खचाखच भरे हुए थे. सुरक्षा की दृष्टि से 28 दिसंबर से ही पर्यटक स्थलों पर जवानों की तैनाती की गई थी, जबकि जलप्रपातों में सुरक्षा कर्मियों के साथ गोताखोर और मजिस्ट्रेट भी तैनात थे.