भाजपा नेता अरविंद तिवारी ने फेसबुक पर लिखा : ऐसा कोई सगा नहीं जिसे माननीय ने ठगा नहीं
रांची : लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा का अंतर्कलह सामने आ गया है. लिस्ट जारी होते ही प्रत्याशियों का विरोध होना शुरू हो गया. रांची लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ का भी विरोध हो रहा है. हालांकि लोक-लाज और पार्टी अनुशासन के वजह से अधिकांश नेता चुप हैं, लेकिन कुछ लोग खुलकर विरोध जता रहे हैं. भाजपा नेता और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य अरविंद तिवारी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर संजय सेठ के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे माननीय ने ठगा नहीं. जिसने भी माननीय के लिए अपना खून और पसीना बहाया माननीय ने उसे ही धोखा दिया. जो आपने सगे भाई सुभाष सेठ का नहीं हुआ. राजेश चौधरी, राज श्रीवास्तव, मुकेश मुक्ता, नन्द किशोर अरोरा और आपने निजी सचिव संजीव साहू, रवि सिंह का नहीं हुआ. बहुत बड़ी लिस्ट है. सबका नाम धीरे-धीरे उजागर होगा. इनपे भरोसा नहीं किया जा सकता है. नाव में छेद होने पर सबसे पहले चूहा भागता है. वही हैं माननीय जी.”
वहीं रांची का व्यवसायी वर्ग भी संजय सेठ से खुश नहीं है. संजय सेठ व्यवसायी और झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके अधिकांश मित्र व्यवासीय हैं और उनसे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं. इसके बावजूद उद्योग और व्यापार जगत के लिए अपने 5 साल के कार्यकाल में संजय सेठ ने कुछ भी नहीं किया. एचईसी को बचाने के लिए कभी आगे नहीं आये. तुपुदाना में सैकड़ों उद्योग बंद हो गये, लेकिन संजय सेठ ने उनके लिए भी कुछ नहीं किया. रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में भी एक-एक कर उद्योग बंद होते गये, लेकिन संजय सेठ ने सुध नहीं ली.
इसे भी पढ़ें: झामुमो के सत्ता में आते ही झारखंड भ्रष्टाचार में डूब गया- राजनाथ सिंह
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.