लातेहार : झारखंड में वोटिंग से पहले उग्रवादियों ने बड़ा कांड कर दिया है. उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में देर रात उग्रवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे पांच हाईवा वाहनों को 10-12 की संख्या में आए उग्रवादियों ने आग लगा दी, जिससे वाहनों का पूरी तरह से नाश हो गया.
मारपीट और फायरिंग भी की
सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने पहले हाईवा वाहनों को रोका, फिर चालकों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए 15-20 राउंड गोलियां भी चलाई. इस घटना के बाद, उग्रवादी संगठन झारखंड प्रस्तुत कमिटी (जेपीसी) ने पर्चा छोड़कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली.
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
कोयला परिवहन में आई रुकावट के कारण स्थानीय निवासियों और कोयला ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े लोगों के बीच भय और चिंता का माहौल बन गया है. इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.