भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें धवन, ऋतुराज गायकवाड़ समेत अन्य कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया में जो कोरोना के मामले सामने आए हैं उनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दोनों शामिल हैं.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है. इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. जबकि बाकी से जुड़ी आधिकारिक पुष्टि के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम के बयान का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अपने घर पर थे, लेकिन अब वनडे सीरीज़ से पहले सभी अहमदाबाद में जुट रहे थे. ऐसे में यहां पर ही कोरोना टेस्ट होने पर कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि 6 फरवरी को ही अहमदाबाद में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला जाएगा. अब इस मैच में तीन ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अगर इतनी बड़ी संख्या में प्लेयर्स पॉजिटिव होते हैं तो भारत के लिए प्लेइंग-11 तैयार करने का संकट पैदा हो जाएगा.

Share.
Exit mobile version