रांची: लोकसभा चुनाव से पूर्व झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा दस्ते के 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी नक्सली चाईबासा पुलिस की सुरक्षा कैम्प में है. हालांकि, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कितने इनामी है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. एक दर्जन नक्सलियों का एक साथ सरेंडर करना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, 12 नक्सलियों के एक साथ सरेंडर करने से कोल्हान क्षेत्र में संगठन को बड़ा झटका भी लगा है.
मिसिर बेसरा को सदस्यों के सरेंडर करने से बड़ा झटका
एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा को बड़ा झटका लगा है. संगठन के लिए काम कर रहे सक्रिय सदस्यों का टूटना बड़ी बात है. इससे पूर्व पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सभी नक्सली जंगल की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में लौटना चाहते थे. इसके बाद उन लोगों ने अपना संवाद पुलिस तक भेजा. झारखंड पुलिस पर भरोसा का सभी लोग जंगल से बाहर आ गए और अपना हथियार डालकर चैन की ज़िंदगी जीने की शुरुआत किए है.
ये भी पढ़ें: हमारी सरकार में आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है: पीएम मोदी