मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई के विक्रोली क्षेत्र में एक कैश वैन से 6,500 किलो चांदी की ईंटें जब्त की गई हैं, जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. यह चांदी की ईंटें ब्रिंक्स कंपनी की गाड़ी से बरामद की गई थीं, जिन्हें मुलुंड के एक गोदाम में रखा गया था.

चांदी की ईंटों का पता नहीं चला मालिक

पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि ये चांदी की ईंटें मुलुंड स्थित गोदाम में रखी गई थीं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये ईंटें किसकी हैं. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो इस अवैध ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी ले सकते हैं.

चुनाव के मद्देनजर कड़ी चेकिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर राज्यभर में पुलिस और चुनाव आयोग के द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान, कई स्थानों पर छापेमारी की गई है और लाखों रुपये नकद जब्त किए गए हैं. हाल ही में, पुलिस ने एक कार से भी भारी मात्रा में नकद बरामद किया था, जो चुनावी खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था.

Also Read:  इरफान अंसारी, सीता सोरेन और तरुण गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर

Share.
Exit mobile version