रांची : झारखंड में चुनाव से ठीक एक दिन पहले बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी पर सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोरचा का बयान आ गया है. जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा है कि आप चुनाव से पहले ऐसी कवायद करते हैं और एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश करते हैं. केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक जो भी कवायद की है, उससे कुछ नहीं हुआ, उन्हें कुछ नहीं मिला, न ही वे कुछ स्थापित ही कर पाई हैं. लेकिन केंद्रीय एजेंसियों को केंद्र सरकार के दबाव के आगे झुकना पड़ता है और ऐसी हरकतें देखने को मिलती हैं… बीजेपी एक बार फिर बुरी तरह हार रही है. इस सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है…”
https://x.com/ANI/status/1856180097872736302
Breaking : वोटिंग से एक दिन पूर्व ईडी की रेड, राजधानी में कई जगह चल रही कार्रवाई