रांची: मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए कई अहम बातें बताई. उन्होंने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), महंगाई, रोजगार दर और राजस्व घाटे के आंकड़े देखने लायक हैं. आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जीडीपी ग्रोथ 6.5 से 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.
आर्थिक सर्वेक्षण एक दस्तावेज
सरकार द्वारा केंद्रीय बजट से पहले पेश किया जाने वाला एक वार्षिक दस्तावेज आर्थिक सर्वेक्षण है, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाती है. आर्थिक समीक्षा वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा तैयार की जाती है. देश में पहली बार आर्थिक समीक्षा 1950-1951 में पेश की गई थी, तब यह बजट दस्तावेजों का हिस्सा थी. 1960 के दशक में इसे बजट से अलग कर दिया गया और बजट पेश होने से एक दिन पहले संसद में पेश किया जाने लगा. वित्त मंत्री सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी.