नई दिल्ली: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने अपने फायदे के लिए संसद का दुरुपयोग किया है. बता दें कि पिछले सत्र में विपक्ष ने पीएम के भाषण के दौरान काफी हंगामा किया था. इसी पर पीएम ने आज पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पीएम की आवाज दबाने की कोशिश की गई और विपक्ष ने मुझे ढाई घंटे तक बोलने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है कि बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है. विपक्ष का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद पहले सत्र में 140 करोड़ देशवासियों के सरकार की आवाज को दबाने का अलोकतांत्रिक प्रयास किया गया. आज मैं बहुत आग्रह के साथ कहना चाहता हूं कि देशवासियों ने हमें पार्टी के लिए नहीं, देश की सेवा के लिए यहां भेजा है. यह सदन पार्टी के लिए नहीं है.
सांसदों से अपील चर्चा में हिस्सा लें
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसदों से आग्रह के साथ कहना चाहता हूं, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों. यह कहते हुए दुख हो रहा है कि 2014 के बाद कुछ सांसदों को पांच साल और कुछ को 10 साल का मौका मिला. लेकिन कई सांसद ऐसे भी रहे, जिन्हें अपने क्षेत्र के बारे में बोलने का मौका ही नहीं मिला. उन्हें अपने विचारों से संसद को समृद्ध करने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि कुछ लोगों की नकारात्मक राजनीति ने अपनी राजनीतिक विफलताओं को छिपाने के लिए एक तरह से देश की संसद के महत्वपूर्ण समय का दुरुपयोग किया है. मेरा सभी दलों से अनुरोध है कि कम से कम जो लोग पहली बार संसद में आए हैं, उन्हें तो चर्चा में हिस्सा लेने का मौका दें.