पटना: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सरकार ने प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया है. गृह विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों, सांसदों और विधान पार्षदों को वाई प्लस और वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का आदेश जारी किया है. इस निर्णय की पुष्टि राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में की गई, जिसमें गृह विभाग ने बिहार के डीजीपी को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. सुरक्षा बढ़ाने की यह कार्रवाई संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए की गई है, खासकर जब नेताओं को जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करना है.

इनकी बढ़ाई गई सुरक्षा

नई सुरक्षा लिस्ट में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, वहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह को भी Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इससे पहले भी नीतीश सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी, जिसमें मंत्री लेसी सिंह, भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद, और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का नाम शामिल था.

Also Read: झारखंड सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट की सुनवाई

Share.
Exit mobile version