रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर रांची पहुंच रहे हैं. इसे लेकर पूरे शहर को चकाचक किया जा रहा है. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक साफ-सफाई कराई गई है. वहीं पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. आखिर 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस जो है. इस दौरान राजभवन की दीवारों का भी रंग-रोगन कराया जा रहा है.

शहर की महिलाएं इन दीवारों पर अलग-अलग कलाकृतियां बना रही है. जिसमें हमारे राज्य की संस्कृति झलक रही है. पेड़-पौधे, हरियाली और जीव-जंतु इस पेंटिंग में नजर आ रहे है. इसके अलावा वैसी सभी दीवारें जो प्रधानमंत्री के रूट में पड़ने वाले है उसे दुरुस्त करने के साथ पेंटिंग कराई गई है. इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाली जगहों पर अतिक्रमण को हटा दिया गया है. जिससे कि ये कलाकृतियां साफ दिखे.

इसे भी पढ़ें: पीएम का झारखंड दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Share.
Exit mobile version