देवघर। देवघर एसपी सुभाष जाट के आवास से मात्र 200 मीटर दूर पर स्थित व्यवहार न्यायालय कैंपस में अज्ञात अपराधियों ने अमित कुमार सिंह नामक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दिया। आज सुबह के समय पुलिस सुरक्षा में अमित कुमार सिंह को न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहा था। अचानक सामने से आये अपराधी ने पिस्टल से गोली मारा और मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अमित कुमार सिंह बिहार के पटना का रहने वाला था। उसके सिर में अपराधियों ने गोली मारा है।