आगरा : आगरा के जगनेर में प्रजापति ब्रम्हाकुमारी आश्रम में रहनेवाली दो सगी बहनों ने आत्महत्या कर लिया है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें संस्था के चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. बड़ी बात यह है कि बरामद सुसाइड नोट में आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से कही है. उन्होंने लिखा है,’योगी जी इन आरोपियों को आसाराम बापू की तरह उम्रकैद की सजा दिलाना.’

मृतक बहनों ने सुसाइड नोट में चारों आरोपियों पर पैसे हड़पने के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी लगाए हैं. एसीपी खैरागढ़ के मुताबिक चारों आरोपी आगरा से बाहर के हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं.

पुलिस के मुताबिक एकता और शिखा ने 8 साल पहले ब्रह्माकुमारी की दीक्षा ली थी. दीक्षा के बाद उनके परिवार ने जगनेर में ब्रह्माकुमारी केंद्र बनवा दिया था, जिसमें दोनों रह रही थीं. मृतक बहनों में से शिखा (32) ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जबकि एकता (38) ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है. शिखा ने सुसाइड में दोनों बहनों के पिछले एक साल से परेशान होने का जिक्र किया है. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार आश्रम के नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर के आश्रम में रहने वाली एक महिला को ठहराया है.

सुसाइड नोट में लगाए सनसनीखेज आरोप

आत्महत्या करने वाली दोनों बहनों के परिवार ने आश्रम के कर्मचारियों को बेटियों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटियों को मौत की दहलीज तक पहुंचाने वाले आश्रम के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

आश्रम के ग्रुप पर पोस्ट किया सुसाइड नोट

दोनों बहनों के भाई सोनू के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 11.18 बजे की है. इस समय ही दोनों बहनों ने आश्रम के ग्रुप पर सुसाइड नोट पोस्ट किया. उन्हें फोन करके एकता और शिखा के सुसाइड नोट के बारे में बताया गया. अचानक बहनों के सुसाइड नोट की बात सुनकर सोनू 13 किलोमीटर दूर स्थित आश्रम भागकर पहुंचे. जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों बहनों को फंदे से लटा हुआ पाया.

दो दिन पहले भाई ने की थी दोनों से मुलाकात

सोनू ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही दोनों बहनों से आश्रम पहुंचकर मुलाकात की थी. तब उन्होंने बातचीत के दौरान इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ कि दोनों ऐसा कोई कदम उठा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपने सुसाइड नोट में आश्रम के कुछ कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे एक्शन लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: दीपोत्सव : 24 लाख दीयों से रोशन होगी रामनगरी, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को तैयार अयोध्या

 

Share.
Exit mobile version