बोकारो : पेटरवार प्रखंड के ब्लॉक कॉलोनी में स्थित विशेश्वर धाम मंदिर से सैकड़ो महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ आचार्य राजेश पंडित के नेतृत्व में राधे-कृष्ण के बालरूप के साथ पुरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान राधे-कृष्ण के जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. नगर भ्रमण के बाद सभी कलश को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर मे रखा गया. तत्पश्चात लोगों के बीच श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. आचार्य राजेश पंडित के द्वारा बताया गया कि कल (रविवार) से भागवत गीता का आठ दिनों का पाठ होगा उसके बाद पूर्णाहुती की जाएगी. वहीं कलश यात्रा से पहले अजीत लोहानी, पंकज कुमार सिन्हा सहित कई लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज