गिरिडीह : गौ तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार अभियान चला रही है. रविवार की रात भी निमियाघाट पुलिस ने सूचना पर 40 गौ को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार को मिली गुप्त सूचना पर निमियाघाट पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. हालांकि, गौ तस्करी में जुड़े तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए. पुलिस ने कंटेनर से करीब 40 गौ को कत्लखाना जाने से पूर्व मुक्त कराया है. बताया जाता है कि यह कंटेनर कोलकाता जाने के लिए निकला था.

बिहार में गौ को लोडकर कोलकाता जा रहा था कंटेनर

एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा जप्त कंटेनर (आरजे 10 जीबी 5809) बिहार स्थित मोहनिया से लोड हुआ था. मोहनिया में बड़े पैमाने पर गौ तस्करी चल रही है. मोहनिया से लोड होकर गाड़ी को झारखंड के रास्ते कोलकाता भेजा जा रहा था. लेकिन, समय पर सूचना मिली और पुलिस टीम ने कार्रवाई कर पकड़ लिया है. इस करवाई में गाड़ी मालिक सह चालक को पकड़ा गया है. गिरफ्तार चालक का नाम शहनवाज खान है.

निमियाघाट पुलिस ने अब तक 1400 गोवंश कराया है मुक्त

गिरिडीह एसपी ने कहा कि निमियाघाट पुलिस की गौ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. तस्करी की सूचना पर पुलिस कार्रवाई कर गायों को मुक्त करा रही है. उन्होंने कहा कि निमियाघाट पुलिस ने अब तक 1400 से अधिक पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा कर सकुशल अपने कब्जे में लिया है.

Share.
Exit mobile version