रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची में विधानसभा चुनाव से पूर्व एक भव्य रोड शो करेंगे. यह रोड शो रांची के रातू रोड पर आयोजित होगा, जिसे लेकर स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रोड शो का आरंभ ओटीसी ग्राउंड से होगा, जो पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट और रातू रोड चौक पर समाप्त होगा। यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू होगा और प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए रांची और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने आज ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक पदयात्रा कर रांचीवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के स्वागत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है और हमें गर्व है कि वे एक बार फिर हमारे बीच आ रहे हैं. इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में सभी का योगदान महत्वपूर्ण होगा.”
20,000 बाइक सवार पीएम के स्वागत में रांची आएंगे
संजय सेठ ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रांची में 20,000 से अधिक बाइक सवार आने की संभावना है. रांची के बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और आईटीआई के पास की गई है.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रांची के रातू रोड पर पारंपरिक छऊ नृत्य, ढोल-ताशा, शंख घड़ियाल वादन, भजन कीर्तन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. विशेष रूप से, 501 ब्राह्मण शंख घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे. रांची के विभिन्न स्थानों पर रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की जा रही है और महिलाएं रंगोली बना रही हैं. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है. प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर रांची की जनता और भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. सेठ ने रांची और रातू रोड के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस रोड शो और प्रधानमंत्री के अभिनंदन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी पूरी भागीदारी निभाएं.
कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता शामिल हुए
आज के कार्यक्रम में पंडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडे, सुखदेव नगर मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, सत्यनारायण सिंह, ललित ओझा, संजय जयसवाल, हरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश सिंह, ललन सिंह, संजीव चौधरी, अंबिका तिवारी, अंकित वर्मा, बबीता सिंह, रेणुका सिंह, मिथिलेश केसरी, कुमुद झा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.