जमशेदपुर: आपसी पारिवारिक मन-मुटाव के कारण बहनोई अपने चचरे साला की हत्या से पूर्व पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार बहनोई रवि उपाध्याय के अलावा अन्य दो और अपराधी पकड़ाये है. जिसमें जितेश कुमार और राहुल साहू शामिल है. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी होने से इलाके में हत्या की वारदात को टाला गया. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी बंद पड़े क्वाटर में बैठकर योजना बना रहे है. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी को रंगेहाथ हथियार के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लोडेड पिस्टल, 7 मैग्जिन, 42 जिंदा गोली और एक चोरी की बाइक बरामद की है.

अश्विनी हत्याकांड में फरार चल रहा था गिरफ्तार रवि उपाध्याय

एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी रवि उपाध्याय पूर्व में अश्विनी हत्याकांड में फरार चल रहा था. जमशेदपुर पुलिस को लंबे समय से तलाश कर रही थी. लेकिन, गुरुवार को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया. इसके अलावा जितेश हत्या के मामले में सजायाफ्ता है. फिलहाल वह हाईकोर्ट से बेल पर बाहर है. इनकी गिरफ्तारी से एक साथ कई अन्य मामलों का भी उद्भेदन हुआ है.

ये भी पढ़ें: जनता श्रमिक संघ के प्रयास से मृतक बीसीसीएल कर्मी के आश्रित को मिला नियुक्ति पत्र, दो दिन पहले हुई थी मौत

Share.
Exit mobile version