रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस नशे को लेकर सख्त है. हर दिन लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिन गुरुवार को रांची पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर खदगढ़ा बस स्टैंड से गांजा की बड़ी खेप को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने दो महिला समेत चार गांजा तस्करों को पकड़ा है. उक्त जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार गांजा तस्करों में समित कुमार, दीप राई, अंजना सिंघल और सुषमा शमिल है. पकड़े गए सभी गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले है. सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार समेत लोअर बाजार थाना की टीम मौजूद थी.
बनारस मंडी में पहुंचने से पूर्व पकड़ाया गांजा
सिटी एसपी ने कहा कि पूछताछ में गांजा तस्करों ने कई जानकारी रांची पलिस को दिया है. गांजा की तस्करी बसों से बड़े-बड़े शहरों में होती है. पकड़ा गया गांजा को ओड़िसा से खरीदा गया था. जबकि, बनारस की मंडी में गांजा को खपाना था. लेकिन, बनारस पहुंचने से पूर्व रांची पलिस ने गुप्त सूचना पर बस स्टैंड से पकड़ लिया है. चारों के पूर्व अपराधिक इतिहास के बारे में रांची पुलिस खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: टीएमसी ने बंगाल की महानता, वैश्विक छवि और गरिमा को बर्बाद कर दिया: पीएम मोदी