रांची। न्यू सोनी ज्वेलर्स दुकान से 62 लाख के जेवरात चोरी मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा की क्यूआरटी द्वारा 5 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी घटना के 48 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों से हुई है। इस पूरे प्रकरण में अगर थोड़ी भी लापरवाही होती, तो शातिर पांचों चोर पश्चिम बंगाल भाग जाते।
गिरोह का मास्टरमाइंड रितेश वर्मा उर्फ देवराज पश्चिम बंगाल में जेवरात खपाने के लिए कुछ छोटे दुकानदारों से बातचीत कर प्रयास कर रहा था। लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस की दबिश बढ़ी और एक-एक कर पूरा गिरोह पकड़ा गया। इधर, एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि रितेश वर्मा उर्फ देवराज और अनूप ठाकुर पूर्व में भी जेल जा चुका है। इसके अलावा तीनों अन्य अपराधी भी अलग-अलग मामले में जेल गए है।
यूट्यूब देखकर शटर काटने सिखा था पांचों अपराधी
एसएसपी ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड देवराज ने पूछताछ में कई जानकारी दिया है। देवराज ने पुलिस को यह भी बताया है कि यूट्यूब देखकर उसने शटर काटने सिखा था। देवराज ने खुद अपने पूरे गिरोह को यूट्यूब के माध्यम से शटर काटने सिखाया था और उसके बाद सबसे पहले न्यू सोनी ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया था। लेकिन, पहली ही घटना में पूरा गिरोह पकड़ा गया।
इन-इनलोगों की हुई है गिरफ्तारी
न्यू सोनी ज्वेलर्स दुकान से 62 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी मामले में रांची पुलिस ने 5 शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों में रितेश वर्मा उर्फ लालू उर्फ राम सिंह उर्फ देवराज, अनूप ठाकुर, मो साहिल अंसारी उर्फ शुभम गुप्ता, मो अफरोज अंसारी और मो अरमान अंसारी उर्फ मोदी शामिल है। इनलोगों के पास से पुलिस ने सोने का आभूषण ( 800 ग्राम), चांदी का आभूषण ( 23 किलोग्राम), मालवाहक वाहन ( जेएच 01 बीएल 6279) , ऑक्सिजन गैस सिलेंडर और एलपीजी गैस सिलेंडर शामिल है।