नई दिल्ली : कोल इंडिया के कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर 93,750 रुपए का बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) मिलेगा. यह निर्णय दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन और यूनियनों की बैठक में लिया गया. सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि बोनस का भुगतान पांच दिनों के भीतर किया जाएगा, जो 9 अक्टूबर से पहले होगा.
झारखंड के कर्मियों को सबसे ज्यादा 750 करोड़ मिलेंगे
कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों में लगभग 2.17 लाख नन एग्जीक्यूटिव कोयला कर्मियों को 2050 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा. झारखंड के कोयला कर्मियों को सबसे ज्यादा 750 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिसमें बीसीसीएल को 300 करोड़ और सीसीएल को 320 करोड़ रुपए का हिस्सा मिलेगा.
पिछले साल 85 हजार रुपए मिले थे बोनस में
पिछले साल 2023 में कोयला कर्मियों को 85,000 रुपए बोनस मिला था, जबकि इस बार यह राशि बढ़कर 93,750 रुपए हो गई है. यूनियनों ने एक लाख रुपए से अधिक बोनस की मांग की थी, लेकिन काफी चर्चा के बाद 93,750 रुपए पर सहमति बनी. यह पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक वृद्धि है.
फिर ठगे गए ठेका कर्मी
हालांकि, ठेका मजदूरों के बोनस का मुद्दा बैठक में उठाया गया, लेकिन प्रबंधन ने कहा कि उन्हें विभागीय कर्मियों की तरह बोनस का प्रावधान नहीं है. उन्हें काट्रेक्ट लेबर एक्ट के तहत 8.33 प्रतिशत भुगतान का आश्वासन दिया गया है, जो दीपावली तक किया जाएगा. ठेका मजदूरों के भुगतान में स्थानीय स्तर पर कई समस्याएं मौजूद हैं, जिनका समाधान अभी बाकी है. यह निर्णय कोयला कर्मियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है, खासकर जब त्योहारों का मौसम नजदीक है.
Also Read: रांची पहुंचे भूपेश बघेल व गुलाम अहमद मीर, लालगुटवा में होने वाली है प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक