नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है. चार बार दिल्ली विधानसभा के विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली, अपने बेटे सरदार गुरमीत सिंह ‘रिंकू’ बल्ली के साथ रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. यह घटनाक्रम दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में हुआ.

मदन लाल खुराना सरकार में रह चुके हैं मंत्री

हरशरण सिंह बल्ली, जो हरिनगर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं, ने अपनी राजनीतिक यात्रा में भाजपा के मदनलाल खुराना सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बल्ली का यह कदम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के लिए एक बड़ा राजनीतिक नुकसान हो सकता है, खासकर जब पार्टी युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही थी और रिंकू बल्ली को युवा चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा था. हरशरण सिंह भाजपा की मदन लाल खुराना सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

दिल्ली बीजेपी बोली-बल्ली परिवार से पार्टी का जनाधार होगा मजबूत

इस बीच, बीजेपी नेताओं ने बल्ली परिवार का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को इस कदम से और भी मजबूती मिलेगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बल्ली परिवार की भाजपा में भागीदारी दिल्ली में पार्टी के जनाधार को मजबूत करेगी.

https://x.com/BJP4Delhi/status/1855516310597468216

Share.
Exit mobile version