लातेहार: लातेहार पुलिस ने झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पकड़े गए उग्रवादी की पहचान कैला यादव उर्फ संदीप जी के रूप में हुई है. वह पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हेडूम गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. लातेहार के एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का सदस्य कैला यादव किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद एसपी ने बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने डोंकी गांव में छापेमारी की और कैला यादव को गिरफ्तार कर लिया.
कैला यादव उर्फ संदीप जी पर हत्या, आगजनी, लेवी वसूली जैसे गंभीर आरोपों के साथ कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, वह लंबे समय से उग्रवादी गतिविधियों में शामिल था और इलाके में आतंक फैलाने के लिए सक्रिय था. गिरफ्तारी के समय कैला के पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था.