हाजीपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार की जनता को आज आश्वस्त किया कि राज्य में वर्ष 2024 से पहले अमेरिका की तरह सड़कों का नेटवर्क होगा।
श्री गडकरी ने मंगलवार को यहां महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का लोकार्पण करने के साथ ही बिहार में 13585 करोड़ रुपये की 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं। वह कभी झूठ नहीं बोलते हैं और जो कुछ भी बोलते हैं उसे हकीकत में बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सड़क नेटवर्क पूरा हो जाने के बाद बिहार का विकास अपने आप हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी कहा था, “अमेरिका इसलिए अमीर है क्योंकि वहां की सड़कें अच्छी हैं।’’ उन्होंने श्री कैनेडी के इस कथन को अपने मंत्रालय का मंत्र बना लिया। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें बिहार का समग्र विकास करने के साथ ही इसे समृद्ध भी बनाएंगी। एक बार सड़क परियोजनाएं पूरी हो जाने के बाद राज्य में औद्योगीकरण का रास्ता भी खुल जाएगा और यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
श्री गडकरी ने कहा कि एक बार जब बिहार चावल, मक्का और गन्ने की भूसी से इथेनॉल का निर्माण शुरू कर देगा तो राज्य में इथेनॉल आधारित वाहन चलने लग जाएंगे। इससे उत्पादकों को अच्छी आय भी होगी साथ ही युवाओं को उनके अपने राज्य में रोजगार भी मिलने लगेंगे।