रांची. सोमवार की सुबह जमीन कारोबारी पर फायरिंग की गयी है. हालांकि फायरिंग की इस घटना में जमीन कारोबारी बाल-बाल बच गया है. इस मामले में रांची पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो में अपराधियों ने अहले सुबह जमीन कारोबारी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. हालांकि इस घटना में जमीन कारोबारी को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया.
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बेड़ो के साप्ताहिक बाजार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया है. वहीं साप्ताहिक बाजार में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. मांडर थाना क्षेत्र के टांगर बसली के समीप दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.