पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी थाना क्षेत्र के गुटू-टुंगरी में एक व्यक्ति जंगली भालू के हमले का शिकार हो गया। घटना रविवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान पंडरासाली गांव निवासी 60 वर्षीय सोना सिंह बिरूवा के रूप में की गई। घायल को पहले प्राथमिक उपचार के मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि सोना सिंह बिरूवा सुबह गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित गुटू-टुंगरी में झाड़ी काटने के लिए साइकिल से गया था। वहां झाड़ियों की कटाई के दौरान पीछे से एक जंगली भालू ने आकर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में जंगली भालू ने सोना को जमीन पर गिराने के बाद अपने नाखूनों से चेहरे का मांस उधेड़ दिया। इस बीच शोर सुनकर कुछ दूर पर बागान में काम कर रहे किसान घटना स्थल पर पहुंचे।, तब तक भालू वहां से जा चुका था। किसानों ने घायल के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। जख्मी व्यक्ति किसी तरह घर पहुंचा। जहां से उसे इलाज के मंझारी सीएचसी ले जाया गया.
भालू के होने का नहीं था अंदाजा
झाड़ी की कटाई का काम कर रहे व्यक्ति को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि आसपास भालू मौजूद हो सकता है। गांव के लोग अक्सर कृषि संबंधी काम के लिए यहां आते हैं। किसी ने कभी इस इलाके में किसी हिंसक जानवर को देखने जाने का दावा नहीं किया था। भालू के हमले के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं।