Giridih : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अन्य अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ नगर का भ्रमण करते हुए जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर उन्होंने मुफ्फसिल थाना के समीप गिरिडीह-डूमरी मुख्य मार्ग में आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी 4 वीलर या 2 वीलर में आने जाने वाले लोग सड़क यातायात नियमों का उलंघन ना करें साथ ही बिना हेलमेट के 2 पहिया वाहन ना चलायें , 4 वीलर में बिना सीट बैल्ट पहने ना चलें. बिना लायसेंस के गाड़ी ना चलाएं और यातायात नियमों का नियमानुसार पालन करें.
इस मौके पर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के साथ सदर एसडीओ श्रीकांत , डीटीओ शैलेन्द्र प्रियदर्शी, गिरिडीह MVI, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौसर अल्ली, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, महेशलुंडी पंचायत मुखिया शिवनाथ साहू मौजूद रहे.
Also Read: बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल
Also Read: ‘उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें’, लॉस एंजेलिस की आग पर Priyanka Chopra का आया पोस्ट
Also Read: रांची समेत झारखंड में सर्दी का सितम, जानें कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Also Read: तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
Also Read: अपराध रोकने रांची पुलिस गली-मोहल्ले में करेगी पैदल गश्ती : SSP
Also Read: MSME इकाईयों की हालत पर समीक्षा कर गये प्रमंडलीय आयुक्त
Also Read: खड़े ट्रकों से तेल टपाने को लगाया था गजब फॉर्मूला… जानें