रांची : रांची जिला में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी संभल जाएं. अगर, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इससे पूर्व नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. यह आदेश रांची जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने निकाला हैं. उन्होंने पत्राचार के माध्यम से कहा कि वैसे पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को सख्त चेतावनी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि पहले जुर्माना लगाया जायेगा और फिर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु होगी. इस पत्राचार के बाद से रांची जिला पुलिस महकमे में कई तरह की चर्चाएं हैं. इससे संबंधित पत्राचार जिला के सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, कम्पोजिट कंट्रोल रुम, सार्जेंट मेजर को भेजा गया हैं.
पुलिस की छवि हो रही खराब
एसएसपी के आदेश पत्र में लिखा गया है कि आए दिन देखा जा रहा है कि रांची जिला में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी द्वारा वाहन का इस्तेमाल करते समय यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे आम जनता में रांची पुलिस की छवि खराब हो रही हैं. ऐसे लोगों के बीच एसएसपी द्वारा निकाले गए आदेश पत्र के बाद खलबली मची हुई हैं.