Jehanabad : RJD के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के CM नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. ईद के मौके पर जहानाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री होते हुए भी सिर्फ बयानबाजी करते हैं और उनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है.
सुरेंद्र यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने बिहार में चीनी मिल चालू कराने का वादा किया था. यादव ने कहा, “अमित शाह ने कहा था कि जब वह बिहार आएंगे तो चीनी मिल चालू कराएंगे, लेकिन मिल तो चालू नहीं हुई, हां वे बिहार आकर चले जरूर गए.” उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करते हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और होती है.
इसके अलावा, सांसद ने गृहमंत्री की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमित शाह का कहना था कि वह नया बिहार बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह ने सड़क पर मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोकने की बात की थी, लेकिन “मैंने जहानाबाद में खड़े होकर मुसलमान भाइयों को सड़क पर नमाज अदा करवाई. क्या इसके लिए मैं गुनहगार हूं?”
सुरेंद्र यादव ने अमित शाह को सच्चे नेता मानने से इनकार करते हुए उन्हें “तड़ीपार” करार दिया और कहा कि वह कभी देशहित में सोच ही नहीं सकते. सांसद ने CM नीतीश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने मंच पर एक महिला के साथ गलत हरकत की थी, जो सरासर गलत था. यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार हमेशा महिलाओं की इज्जत उतारने की मंशा रखते हैं, और बिहार की जनता उन्हें आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी.
ईद के मौके पर सुरेंद्र यादव जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में मुस्लिम भाइयों के साथ शामिल हुए और नमाज अदा करवाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “देश को ऐसे नेताओं से सावधान रहना चाहिए, जो सिर्फ वादे करते हैं लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं करते.”
Also Read : सोशल मीडिया पर छाया ‘घिबली’, कैसे और कहां हुई इसकी शुरुआत… जानिये