चतरा: कुंदा प्रखंड के बीडीओ श्रवण राम को इश्कबाजी महंगी पड़ रही है. सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद डीसी अंजली यादव ने बीडीओ को शो-कॉज नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. डीसी ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.
दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्जबीडीओ की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुंदा थाने में पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. पीड़िता ने बीडीओ पर पिछले कई महीनों से शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक घटना वाले दिन भी बीडीओ श्रवण राम उसके घर आए और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जिसके बाद उसके परिजनों ने बीडीओ की जमकर पिटाई की. वहीं बीडीओ श्रवण राम ने भी पीड़िता पक्ष के लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
बीडीओ ने आरोप लगाया है कि युवती प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाती थी. कुछ दिन पहले उसे वहां से हटा दिया गया जिससे गुस्साए उसके परिजनों ने उसे घर बुलाकर उससे मारपीट की. पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.घटना के बाद बीडीओ लापतामारपीट की घटना के बाद बीडीओ श्रवण राम दफ्तर नहीं आ रहे हैं. उनके कार्यालय नहीं आने से सैकड़ों लोगों का काम बाधित हो रहा है. जिस पर कार्यालय आ रहे लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.